Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए अपनी पूरी जोर आज़माइश में जुटे हुए हैं. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद परिस्थियों में काफी बदलाव आया है. हाल में हुए एक चुनावी सर्वे में अखिलेश यादव और इंजिया गठबंधन के लिए अच्छी ख़बर आई है. 

लोकसभा चुनाव को लेकर हाल में टाइम्स नाऊ नवभारत ने एक सर्वे किया है जिसमें विपक्षी दलों के लिए अच्छी ख़बर है. यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद विपक्षी दलों को मज़बूती मिली है. सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 72 से 78 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

सर्वे में आए चौंकाने वाले मामलेसर्वे के मुताबिक सपा-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद विपक्ष को 2 से 6 सीटें मिल सकती है. वहीं बसपा को भी 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. ये आंकड़ा पिछले सर्वे से थोड़ा बेहतर है. लोग पहले से ज्यादा इस गठबंधन की ओर देख रहे हैं.

इससे पहले टाइम्स नाउ नवभारत के ही सर्वे में बीजेपी को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 78 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जबकि विपक्ष को सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत का अनुमान था और बसपा के लिए तो खाता खुलना तक मुश्किल था. इस सर्वे से विपक्षी के माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं थी.  

यूपी में एनडीए और 'इंडिया' के बीच टक्करयूपी में एनडीए काफी मजबूत स्थित में है. यहां बीजेपी के साथ जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल जैसी राजनीतिक पार्टियाँ शामिल हैं. जबकि विपक्षी गठबंधन में सपा और कांग्रेस एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इस बार अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. 

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई बहुत दिलचस्प होने जा रही है. बीजेपी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में पार्टी ने पूरी ताक़त लगाई हुई है. विपक्ष को भी अगर भाजपा का मुक़ाबला करना है तो तगड़ी रणनीति के साथ मैदान में कूदना पड़ेगा. 

UP MLC Election 2024: अखिलेश यादव के लिए आसान नहीं था ये फैसला, आखिरी वक्त में बदला नाम, जानें- कहां फंसा था पेंच?