UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो गई है. आज से शुरू हुई ये नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान जो भी प्रत्याशी इस चुनाव में खड़े होना चाहते हैं वो नामांकन कर सकेंगे. यूपी की 8 सीटों पर दूसरे चरण में ये चुनाव होना है. ये चुनाव प्रश्निम क्षेत्र, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और ब्रज क्षेत्र में आने वाली सीटों पर हो रहे हैं.
दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं ये सीट प्रश्निम क्षेत्र, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और ब्रज क्षेत्र में पड़ती हैं. ये सीटें हैं अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंद शहर, मथुरा और अलीगढ़ हैं. इन सीटों पर चार अप्रैल तक नामांकन हो सकता है, इसके बाद पांच अप्रैल से नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं नामांकन वापसी की आखिरी तारीख दूसरे चरण के लिए 8 अप्रैल तय की गई है. इन सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. जो भी प्रत्याशी नामांकन करना चाहते हैं वो अपना नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं.
पिछले चुनाव में ये था यहां का परिणाम2019 में इन सीटों पर हुए चुनाव में एक सीट अमरोहा बसपा के पास थी. वहीं बाकी 7 सीटें जिसमें मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंद शहर, मथुरा और अलीगढ़ उनपर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2019 में बसपा ने जो अमरोहा की सीट जीती थी उस दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था. इस चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन में दरार पड़ चुकी है, हालांकि सपा और कांग्रेस का गठबंधन इस बार वहां लड़ाई लड़ रहा है और सपा और कांग्रेस के इस गठबंधन से भी कांग्रेस के खेमे से दानिश को ही उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: आगरा सीमा का निरीक्षण, पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गॉड ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा