UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है, जिसके बाद शुक्रवार से धर्मेंद्र यादव ने अपने चुनावी क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली. आजमगढ़ पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया और धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. 

धर्मेंद्र यादव जहां भी जा रहे हैं उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं..यही नहीं जगह-जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत भी किया जा रहा है. सपा नेता ने ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें धर्मेंद्र यादव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा सकता है. 

आजमगढ़ आने से पहले कही ये बातइससे पहले आजमगढ़ से टिकट मिलने के बाद धर्मेंद्र यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया. उन्होंने आजमगढ़ के रण में उतरने से पहले एक्स पर लिखा, 'श्रद्धेय नेताजी एवं आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी की कर्मभूमि आजमगढ़ की ऐतिहासिक सरजमी की सेवा एवं क्रांतिकारी लोगों के स्नेह और आशीर्वाद के लिए कल दिनांक 21 मार्च 2024 से आप सबके बीच आ रहा हूं. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का आकांक्षी' 

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली सूची में धर्मेंद्र यादव को बदायूं से टिकट दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने प्रत्याशी बदल दिया और यहां चाचा शिवपाल यादव के नाम का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र यादव को यहां चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी थी, जिसके बाद अब उन्हें आजमगढ़ से टिकट दिया गया है. 

उपचुनाव में हार गए थे धर्मेंद्र यादवधर्मेंद्र यादव ने साल 2022 में हुए आजमगढ़ उपचुनाव लड़ा था, लेकिन इस सीट पर उन्हें बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उनकी इस हार की सबसे बड़ी वजह बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली बने थे, जिन्होंने बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाई थी. लेकिन, अब गुड्डू जमाली भी सपा में शामिल हो गए हैं. ऐसे में अब यहां सपा की स्थिति और मजबूत हो गई है. 

UP Politics: कैसरगंज से कटेगा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट? BJP सांसद ने कर दिया बड़ा दावा