Fatehpur Sikri Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और अब लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे कर आगे बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते अब बड़े-बड़े नेताओं की बड़ी-बड़ी जनसभाएं होने लगी हैं और बड़ी-बड़ी जनसभाओं में बड़े-बड़े दावे और वादे भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज गुरुवार (18 अप्रैल) को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभा को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंच से बोलते हुए विपक्ष को आड़े हाथ लिया और तीखा हमला बोला.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जेल में बैठे अपराधी भी अब डरते हैं, यह हमारी भाजपा सरकार की ताकत है, आज महिलाएं छात्राएं सुरक्षित हैं. लोगो को रोजगार मिला रहा है, गुंडे अपराधी अब प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या फिर जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह कानून का राज है, आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है और भाजपा 400 पार पहुंचेगा.


चुनावी सभा में ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग लगातार सनातन धर्म को बदनाम करने और गाली देने का काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के लोगों का अब समाज हुका पानी बंद कर देगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इनको आइना दिखाएग, जिस तरह से समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के लोग सनातन धर्म की पूजा विधि पर सवाल खड़े करते हैं. ऐसे लोगों को लोकसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी, एक तरफ पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार देश हित में काम कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को जानता अब लोकसभा चुनाव के जरिए जवाब देगी.


आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन के लोग तो सनातन धर्म को केवल बदनाम करने का काम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों का सूपड़ा साफ किया है, वहीं विश्वस्तर पर यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अपने नागरिकों छात्राओं को युद्ध रुकवा कर वापस लेकर आए हैं. यह हमारे प्रधानमंत्री का कद है, लगातार लोगों के लिए काम किया जा रहे हैं. देश विकास की ओर बढ़ रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है और प्रदेश में कानून का राज है. अब उत्तर प्रदेश में अपराधी अपराध नहीं करता बल्कि प्रदेश छोड़ देता है या फिर गले में तख्ती टांग कर थाने पहुंच जाता है और कहता है मुझे जेल पहुंचा दो. जेल में भी लोगों को अब डर लगने लगा है.


UP Lok Sabha Election 2024: 'मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं', स्मृति ईरानी से मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेता की सफाई