Barabanki News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाये जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों का महिमा मंडन किया जा रहा है. अजय राय ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा धार्मिक स्थल हमारे आस्था का केंद्र है. इनका व्यावसायीकरण न किया जाए, काशी को बीजेपी सरकार ने मॉल बना दिया है. धार्मिक स्थलों के पौराणिक स्वरूपों को संवारा जाए, उन्हें बिगाड़ा न जाए.


बीजेपी पर बोला तीखा हमला
कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ महादेवा मेला के समापन समारोह में बाराबंकी पहुंचे कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राय ने लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. राय ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ‘सोनभद्र के दुद्धी से बीजेपी विधायक जिन पर पहले से दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था, बीजेपी ने टिकट देकर उनको विधायक बनाया. यह बीजेपी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है. जबकि पीड़ित को न्यायालय से न्याय मिला.’


दुष्कर्म के मामले में बीजेपी विधायक को 25 साल की सजा
सोनभद्र की एक MP MLA कोर्ट ने शुक्रवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से नौ साल पहले रेप करने के मामले में 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.


पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय लड़े हैं चुनाव
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वाराणसी जिले से पांच बार विधायक और उप्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार रूप में चुनाव लड़ा था. दोनों चुनावों में वह तीसरे स्थान पर रहे.


योगी सरकार पर बोला हमला
अजय राय ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इस सरकार में महंगाई चरम पर है. माताओं बहनों के साथ अन्याय हो रहा और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. तीर्थस्थलों की प्राचीनता से खिलवाड़ हो रहा है. वहां शॉपिंग मॉल बनाए जा रहे हैं.’ आगे उन्होंने कहा, ‘हम माथे पर चंदन लगाकर मिटाने के बाद राजनीति करने वालों में से नहीं हैं.’


अखिलेश यादव से नहीं है कोई तलखी-अजय राय
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव से उनकी कोई तलखी नहीं है और रही बात लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की तो यह पार्टी हाईकमान तय करेगा. उन्‍होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करें.


ये भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव की जेल में बंद कैदियों को AIDS और हेपेटाइटिस के लक्षण, अधिकारियों में हड़कंप