UP Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ की लालगंज सुरक्षित सीट से बसपा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ इंदु चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. लालगंज सीट बहुजन समाज पार्टी के लिए मजबूत सीट के तौर जानी जाती रही है. अगर 1996 से  इस सीट के चुनावी समीकरण को देखें तो 1996 में बसपा के डॉ बलीराम को 223043 वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज को 168853 वोट मिले. 


इस तरह से इस सीट पर 1996 में बीएसपी ने अपना कब्जा किया 1998 में समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज ने 248234 वोट पाकर बसपा के डॉ बलीराम को पराजित किया करते हुए लालगंज सीट समाजवादी पार्टी के लिए जीत ली. 1999 के लोकसभा चुनाव में बसपा के डॉ बलीराम ने 229122 वोट प्राप्त  कर जीत दर्ज की. 2004 के लोकसभा चुनाव में दरोगा सरोज ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 283473 वोट प्राप्त कर बसपा के डॉ बलीराम को हराया. 2009 के लोकसभा चुनाव में डॉ बलीराम ने 207998 वोट प्राप्त कर फिर से जीत हासिल की.


2014 लोकसभा चुनाव में बदला रिवाज 
2014 के लोकसभा चुनाव में लालगंज सुरक्षित सीट के मतदाताओं ने सपा बसपा को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया और भाजपा की नीलम सोनकर ने 324016 वोट प्राप्त कर यह सीट भाजपा के लिए जीती और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी 
2019 में समाजवादी पार्टी और बसपा ने संयुक्त रूप से लोक सभा का चुनाव लड़ा और इस चुनाव में बसपा की संगीता आजाद ने 518820 वोट प्राप्त कर बीजेपी की नीलम सोनकर को हराया लेकिन कुछ दिनों बाद लालगंज से सांसद संगीता आजाद का बसपा से मोह भंग हुआ और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि बसपा लालगंज सीट से पूर्व सांसद डॉ बलीराम को प्रत्याशी बन सकती है लेकिन इन सभी अटकलो को दरकिनार करते हुए बसपा ने लालगंज सीट डॉक्टर इंदु चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी.


कौन हैं डॉ. इंदु चौधरी? 
42 वर्षीय डॉ इंदु चौधरी अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर की रहने वाली हैं जो 2007 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं इनके पिता मिश्रीलाल रेलवे से सेवानिवृत हैं उनके ससुर राधेश्याम एनटीपीसी में इंजीनियर रहे हैं. इंदु की मां का नाम अनारकली है दो बड़े भाई हैं नवीन रंजन चौधरी जो बैंक में एजीएम है तो दूसरे भाई विकास रंजन चौधरी कृषि वैज्ञानिक, डॉ इंदु चौधरी का विवाह इटावा में हुआ है पति  इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह जो सामाजिक कार्यकर्ता है ।डॉ इंदु चौधरी पिछले काफी दिनों से बसपा के लिए काम कर रही हैं. डॉ इंदु चौधरी को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले पुरस्कार यूएसए,व डॉ, भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड यूके से मिला है.


बसपा से टिकट मिलने पर क्या बोलीं इंदु चोधरी?
डॉ इंदु चौधरी ने कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वह माननीय काशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए बहन मायावती के नेतृत्व में पिछले काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं. हम शहरों में नहीं रहते बल्कि हम आम लोगों के बीच लगातार गांव में रहते हैं जिसकी वजह से हम आम लोगों के दुख दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं शोषण के खिलाफ लगातार हम आवाज उठाते रहे और आगे भी उठाते रहेंगे. बहुजन समाज पार्टी एक कॉडर बेस्ड पार्टी है और पूरे देश में बसपा का कॉडर मौजूद है ऐसे में हम अपने काडर के सहारे चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि, लोग इस बात को समझ चुके हैं कि देश के लिए बसपा के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है और मेरी लोगों से अपील है कि सभी लोग बसपा के साथ जुड़ें.


ये भी पढ़ें: Mahoba News: महोबा में आरपीएफ के जवानों का अमानवीय कृत्य, स्टेशन के बाहर खाना खा रहे गरीब लोगों से की मारपीट