Lok Sabha Elections 2024: पार्टियों के सोशल मीडिया पर सक्रियता का जनता पर काफी प्रभाव होता है और चुनाव के दौरान इसका महत्व और बढ़ जाता है . लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरह एक्शन मोड में है. इसी दौरान बीजेपी (BJP) ने वाराणसी के रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में वाराणसी लोकसभा के सोशल मीडिया कार्यशाला और कार्य योजना की बैठक आयोजित की. जिसमें पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहें. सुनील बंसल ने विशेष तौर पर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से हर घर तक पहुंचने का दिशा निर्देश दिया.


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोजित हुई इस सोशल मीडिया कार्यशाला और कार्य योजना की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहने का दिशा निर्देश दिया. सुनील बंसल ने कहा कि पिछली कार्य योजना के अनुसार वाराणसी के लोकसभा मंडल में 5 से 7 लोगों की सोशल मीडिया की टीम बन चुकी है. वाराणसी लोकसभा में 340 शक्ति केंद्र हैं और प्रत्येक पर 2-2 साइबर योद्धा बनाने हैं. वाराणसी के लोकसभा में 1900 बूथ हैं. प्रत्येक बूथ पर 5-5 सोशल मीडिया वालंटियर की टीम बनाई जाएगी. इस आंकड़ों के अनुसार कुल 10000 सोशल मीडिया वालंटियर की टीम वाराणसी लोकसभा टीम में बनाकर तैयार की जाएगी. प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने हैं.


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कसी कमर


राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता, इस मंत्र को आधार मानकर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और पेज कमेटी के सत्यापन का काम जल्द से जल्द पूरा करना है. डोर टू डोर संपर्क, सभी बूथ की ग्रेडिंग करनी है और आगामी सभी अभियान की चर्चा करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक पार्टी के अभियान से जन-जन को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बदलते परिवेश में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को जन-जन तक सही रूप में पहुंचाया जा सकता है और सोशल मीडिया इसका बेहतर और सशक्त माध्यम है.  सरकार की योजनाएं और तकनीकी रूप से सरकार के हर संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में साइबर योद्धाओं की बहुत अहम भूमिका होगी. इसलिए आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय रहने की आवश्यकता हैं . इस दौरान वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय की इस बैठक में भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें: UP Politics: नीतीश कुमार के शपथ लेने से पहले अखिलेश की प्रतिक्रिया, कहा- 'विश्वासघात का नया कीर्तिमान...'