UP Lok Sabha Chunav 2024: कानपुर में ईद के दिन सुबह नमाज अदा कर रहे नमाजियों के कार्यक्रम में शरबत और पानी बांट रहे सपा नेता सम्राट विकास की पुलिस से नोकझोंक हुई थी. जिसको लेकर पुलिस सपा नेता विकास को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी जिसके बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और वर्तमान कानपुर लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अपने समर्थकों के संग थाने में पुलिस विरोधी नारे लगाए थे. जिस पर अब बीजेपी इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गई है.
सपा विधायक का अमिताभ बाजपेई का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें वे थाने में जाकर पुलिस वालों को नसीहत देते नजर आ रहे थे. मामला सपा नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ था. जिस विधायक ने पुलिस कर्मियों को नसीहत दे डाली. अब इस मामले में बीजेपी ने विपक्ष को घेरने का काम किया है. अब कानपुर के गोविंदनगर विधान सभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वीडियो जारी कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है.
बीजेपी बोली- यही विपक्ष का चाल चरित्र
बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि विपक्ष का यही चाल चरित्र और चेहरा है और इसी चेहरे की वजह से जनता ने उन्हें नकार दिया था. ये लोग देश को सांप्रदायिकता की ओर ले जा रहे हैं. सपा कांग्रेस के लोग जनता को धर्मों में बांट रही है. आगे उन्होंने कहा कि कभी ये रंगो की बात करते है. गठबंधन के लोक कहते है अंबेडकर जयंती में नीला कपड़ा पहने ,राम नवमी में पीला या भगवा पहनो ये तो सपा कांग्रेस देशबोर जनता को धर्मों और रंगों में बांट रही है. उन्होंने कहा कि इन जैसे लोगों के खिलाफ आराजकता फैलाने के मामले में कार्यवाही होनी चाहिए. वायरल वीडियो के बाद बीजेपी का तंज शुरू हो गया. चुनाव से पहले सपा विधायक का ऐसा वायरल वीडियो चुनावी समीकरण खराब कर सकता है.