UP Lok Sabha Chunav 2024: इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने सोमवार को नामांकन किया था. नामांकन के दौरान उन्होंने हलफनामा दाखिल कर चल अचल संपत्ति की जानकारी दी थी. कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पास कुल 23 करोड़ 3 लाख 66 हजार 756 रुपए की चल और अचल संपत्ति है. हालांकि उनके नाम कोई कार रजिस्टर नहीं है. उनकी पत्नी नीतू सिंह और दोनों बच्चों के नाम भी कार नहीं है.


हलफनामे के मुताबिक उज्जवल रमण सिंह 75 हजार रूपए कैश रखकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, जबकि पत्नी नीतू सिंह के पास महज 55 हजार रुपए हैं. उज्जवल रमण सिंह की कुल चल संपत्ति एक करोड़ 45 लाख 49 हजार 413 रुपए है, जबकि उनकी पत्नी नीतू सिंह की चल संपत्ति 43 लाख 91 हजार 906 रुपए है. उज्जवल के 
बेटे अनंत सिंह के खाते में 10 लाख 38 हजार 162 रुपए और बेटी देविशी सिंह के खाते में 15 लाख 77 हजार 796 रुपए हैं.


एक करोड़ से ज्यादा का है लोन
कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण के ऊपर एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 528 का बैंक का लोन है. हालांकि पत्नी और बच्चों के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. उज्जवल रमण के पास 36 लाख 43 हजार 750 रुपए के 500 ग्राम के सोने के आभूषण हैं, जबकि 74520 रुपए के चांदी के आभूषण हैं. पत्नी नीतू सिंह के पास 350 ग्राम के 25 लाख 78 हजार 625 रुपए के सोने के आभूषण और 37260 रुपए के चांदी के आभूषण हैं. बेटे अनंत के पास 50 ग्राम 368375 के सोने के आभूषण हैं, जबकि बेटी के पास 736750 रुपए के सोने और 16 हजार 560 रुपए की चांदी के आभूषण हैं. 


उज्जवल रमण सिंह दो दशक से ज्यादा वक्त से सक्रिय राजनीति में हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज है. उनके पास कोई भी शस्त्र लाइसेंस नहीं है. लखनऊ में गोमती नगर व सुल्तानपुर रोड पर दो मकान हैं. लखनऊ के गोमती नगर में एक मकान पत्नी के नाम पर भी है. प्रत्याशी के नाम पर कोई कामर्शियल प्रापर्टी नहीं है लेकिन पत्नी नीतू के नाम पर पांच हैं, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 42 लाख 55 हजार 974 रुपए है.


उज्जवल रमण के पास कितनी है संपत्ति
उज्जवल रमण के पास पांच आवासीय भवन हैं जिनमें गऊघाट, करछना, न्याय मार्ग प्रयागराज, सुल्तानपुर रोड लखनऊ और नई दिल्ली में मकान है. इन मकानों की कुल कीमत 17 करोड़ 50 लाख रुपए है. प्रत्याशी की कुल अचल संपत्ति 21 करोड़ 58 लाख 17 हजार 343 रुपए है, जबकि पत्नी नीतू सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 3 करोड़ 16 लाख 14 हजार 65 रुपए है.  बच्चों के पास अचल संपत्ति नहीं है.


वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्जवल रमण सिंह करछना से सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. उस हलफनामे में उन्होंने दो करोड़ 22 लाख 80 रुपए का कर्ज बताया था, जबकि इस बार बैंक का कर्ज एक करोड़ 19 लाख 96 हजार 528 है. यानी 2022 से 2024 के बीच कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने ऊपर एक करोड़ 2 लाख 3 हजार 552 रुपए का कर्ज कम किया है. उज्जवल रमण ने 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली थी. उज्जवल 2004 से 2007 तक तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मत्री थे.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: तलाक के बाद ढ़ोल-नगाड़ों के साथ बेटी को वापस घर लाए पिता, देखें Video