UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने यूपी स्थित गाजियाबाद में प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि प्रेस वार्ता दिल्ली की जगह गाजियाबाद में क्यों की गई?


अखिलेश यादव ने कहा कि NDA को PDA हराएगा. उन्होंने कहा कि यूपी से ही आए थे, यूपी से जाएंगे. गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी को हराएंगे.


Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav की प्रेस वार्ता में दिखा पश्चिमी यूपी का बड़ा चेहरा, रहे हैं जयंत के करीबी


इससे पहले अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया कर देगी. बीजेपी केवल झूठ बोलती है.  पश्चिम यूपी की हवा पूरे प्रदेश और देश की हवा बदलने वाला है. गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया करने वाला है.


सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि केवल पेपर लीक हो रहा है.  हमें सावाधान रहकर मतदान करना है. देश की जनता बदलाव चाहती है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार देश में दिखेगी.


समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला. विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं. इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया. चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया. भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं.जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं."


दूसरी ओर यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा. मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं."