UP Lok Sabha Chunav 2024: देश की सबसे नन्ही कथावाचक अनुष्का पाठक इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. आठ साल की अनुष्का पिछले चार सालों से कथा वाचन कर रही है. देश के 22 राज्यों में वह कथा कर चुकी है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम हस्तियां उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं, लेकिन मौजूदा चुनाव में अनुष्का खास वजह से सुर्खियों में है. वह पीएम मोदी की स्टार प्रचारक बनी हुई है. 


अनुष्का पाठक अपनी कथाओं से लेकर बाकी जगहों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार कर रही हैं. लोगों से उन्हें वोट देने की अपील कर रही हैं. अपने भक्तों और दूसरे लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका देने की गुहार लगा रही है. अनुष्का का मानना है कि देश में नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है. ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलना ही चाहिए. आठ साल की अनुष्का पाठक ने इसी साल 23 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस मुलाकात में अनुष्का से न सिर्फ देर तक बातचीत की, बल्कि उनसे कुछ देर तक कथा भी सुनी और बाद में उसका मतलब भी पूछा.




राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर चुकी हैं सम्मानित
अनुष्का के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितने सरल और सहज हैं, वह उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. अनुष्का का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश और यहां रहने वाले लोगों के बारे में सोचते हैं. उन्होंने देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को वोट देकर जिताने की अपील भी की है. अनुष्का को इसी साल 22 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उस वक्त राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा, जिस वक्त अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी.


अनुष्का पाठक यूपी के कुशीनगर जिले की रहने वाली है. वह चार साल की उम्र से ही कथा वाचन कर रही हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में वह कथा कर चुकी हैं. उनके अगले एक साल तक के कार्यक्रम अभी से बुक है. हालांकि अनुष्का अब कुशीनगर के बजाय संगम नगरी प्रयागराज में रहने की तैयारी कर रही हैं. यहां के एक प्राइवेट स्कूल में उन्होंने एडमिशन भी ले लिया है. उन्हें सीधे तौर पर पांचवी कक्षा में एडमिशन दिया गया है. हालांकि अनुष्का का कहना है कि भौतिक पढ़ाई के बावजूद वह कथा वाचन करती रहेगी. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक संत पुरुष हैं. वह तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे तो यह देशवासियों के लिए गौरव की बात होगी.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद के खिलाफ पत्नी ने ही भरा नामांकन, यूपी की इस सीट पर बढ़ा सियासी पारा