Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव भले ही अगले साल होने वाले हैं, लेकिन उसे लेकर देशभर की कई बड़ी पार्टियां अपनी तैयारियां पूरी करती नजर आ रही हैं. एक ओर बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में साल 2014 और 2019 में एकतरफा बहुमत पाने वाली पार्टी बीजेपी भी अपने सहयोगी दलों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने की अपनी तैयारियां पूरी करती नजर आ रही हैं.


फिलहाल इसी बीच हुए एक सर्वे ने उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी को बड़ी राहत दी है. वहीं विपक्षी गठबंधन को अपनी तैयारियां कई स्तर तक बढ़ाने के लिए सचेत कर दिया है. दरअसल कई मीडिया चैनल पूरे देश में होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपना सर्वे करा रहे हैं. ऐसे में Times Now Navbharat और ETG के एक सर्वे ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पिछली बार की ही तरह इस बार भी बहुमत में दिखाया है. वहीं इस बार भी बसपा के साथ ही इंडिया गठबंधन का हाल-बेहाल नजर आ रहा है.


बीजेपी को 70 प्लस सीट का दावा
दरअसल उत्तर प्रदेश में जहां लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अपना पक्ष साफ नहीं किया है कि वह इस बार अकेले चुनाव लड़ेंगी या फिर किसी गठबंधन में शामिल होंगी. वहीं एनडीए में बीजेपी के अलवा अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा शामिल हैं. फिलहाल वर्तमान में अगर चुनाव कराए जाएं तो किसकी जीत होगी इसे लेकर कराए गए सर्वे में बीजेपी को 70 प्लस सीट मिलने का दावा किया जा रहा है.


5 से 9 सीटों पर सिमटेगा इंडिया गठबंधन
Times Now Navbharat और ETG के सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन को 69-73 सीटों पर जीत मिलते नजर आ रही है. जिसका मतलब यह है कि अगर वर्तमान में लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो यूपी में एनडीए को 70 से ज्यादा सीटें जीतने को मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन जिसमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर देखे जा रहे हैं उसे सिर्फ 5 से 9 सीटें ही मिल रही हैं. वहीं बसपा को शुन्य से एक सीट पर जीत मिल सकती है और अन्य के खाते में 1 से 3 सीट जाते हुए नजर आ रही है.


वोट शेयर के मामले में बीजेपी आगे
फिलहाल इस सर्वे की सबसे बड़ी बात यह है कि 70 से ज्यादा सीटें बीजेपी के खाते में जा रही है, वहीं समाजवादी पार्टी का गठबंधन अपना पिछला आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा है. सर्वे के अनुसार वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 51.2 प्रतिशत वोट शेयर, इंडिया गठबंधन को 38.2 प्रतिशत वोट शेयर, बसपा को 6.4 प्रतिशत वोट शेयर और अन्य के खाते में 4.2 प्रतिशत वोट शेयर जा रहे हैं. अगर बात की जाए 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें समाजवादी पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं बसपा ने 10 सीटों को अपने नाम किया था.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा- 'जो लाल किले से झूठ बोले उसे एक भी...'