Mission 2024: हरदोई (Hardoi) पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है. विधानसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की गई थी. बीजेपी सरकार ने सदन में गंभीर मुद्दे पर चर्चा कराने से इंकार कर दिया. उन्होंने बिजली की समस्या पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार महंगाई से लोगों को राहत दिलाना नहीं चाहती.


शिवपाल यादव ने बीेजपी सरकार पर बोला तीखा हमला


शिवपाल यादव ने कैग की रिपोर्ट के हवाले से बीजेपी सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था. बिजली मिलने के बजाए छापे, जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई जरूर होती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान सांड से परेशान हैं. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार से पूरा प्रदेश परेशान है. विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी शिवपाल यादव ने टिप्पणी की. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पूरी तरह सफल होगा.


विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीटों के बंटवारे पर की टिप्पणी


लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का मुद्दा बहुत बड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन होने के बाद सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा. शिवपाल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव के घर शनिवार को पहुंचे थे. राजेश यादव के पिता की तेरवहीं कार्यक्रम में शिरकत कर शिवपाल यादव घर से बाहर निकले. घर के बाहर डटे पत्रकारों ने सपा नेता को घेर लिया. उन्होंने कई मुद्दों पर शिवपाल यादव से तीखे सवाल किए. उन्होंने दावा किया कि सपा के कार्यकाल में बने एक्सप्रेसवे जैसा कोई भी एक्सप्रेसवे सरकार नहीं बना पाई है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीटों का बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती है. 


Bharat Jodo Yatra 2.0: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में यूं रणनीति बनाएगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को खास उम्मीद