Moradabad Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुरादाबाद सीट से समाजावादी पार्टी के टिकट पर रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने भी मुरादाबाद सीट से पर्चा दाखिल किया था जो अब निरस्त हो गया है. वहीं नामांकन निरस्त होने के बाद सपा सांसद एसटी हसन भावुक होते दिखे. सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा मुरादाबाद में चुनाव प्रचार नहीं करुंगा, वहीं सपा सांसद ने कहा अखिलेश यादव की कोई मजबूरी रही होगी जिस वजह से मेरा सिंबल निरस्त किया.


इसके साथ ही सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि आखिरी वक्त तक समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते थे कि मुरादाबाद से चुनाव मैं ही लड़ूं.  हालंकि जो अखिलेश यादव ने कागज लखनऊ से मेरे लिए भिजवाए थे नामांकन दोबारा करने के वह कुछ पार्टी के नेताओं ने मेरे पास तक नहीं पहुंचने दिए और वह कागज मेरे पास 3:00 बजे के बाद पहुंचे जब तक समय निकल चुका था. वहीं उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में चुनावी प्रचार नहीं करुंगा, उसके अलावा जहां अखिलेश यादव कहेंगे वहां चुनाव प्रचार करुंगा.


वहीं सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि रामपुर में आजम खान का बताया हुआ कैंडिडेट नहीं प्रत्याशी बना शायद इस वजह से रुचि वीरा को आजम खान के कहने पर मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इस समय सपा के डॉ एसटी हसन सांसद हैं. हालांकि इस बार सपा ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को टिकट दिया है. रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं और उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नहीं है. सूत्रों का दावा है कि एसटी हसन को पार्टी ने रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.


Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस क्यों नहीं कर रही उम्मीदवारों का ऐलान? BJP की भी बढ़ रही बेचैनी!