Lok Sabha Elections 2024: मैनपुरी में शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के बाद महाराणा प्रताप की मूर्ति को लेकर हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और चाचा राम गोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर ज़बरदस्त हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को ये लगे कि वो डीएम और एसएसपी के दम पर चुनाव लड़ लेंगे तो उस पार्टी का पतन शुरू हो गया है. 


सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा की सत्ता की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जब किसी राजनैतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये ग़लत फ़हमी हो जाए कि उन्हें चुनाव डीएम और एसएसपी जिता देंगे तो समझ लेना कि उस दल का पतन प्रारंभ हो गया है. यही हाल अब बीजेपी का है. उनका सत्ता से विदाई का समय आ गया है. अधिकारी बहुत समझदार होते हैं वे समय की नब्ज को पहचानते हैं.'



मैनपुरी में सपा-भाजपा आमने-सामने
शनिवार को मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. आरोप है कि इस दौरान कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करहल चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए और मूर्ति पर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. 


इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं और क्षत्रिय समाज की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली और उन्होंने हंगामा कर दिया. भाजपा ने इसे देश के नायकों को अपमान बताया है. सीएम योगी ने भी इस घटना को संज्ञान में लेते हुए सपा पर पलटवार किया. इस मामले में कोतवाली थाने में सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद सपा और भाजपा एक दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.


धनंजय सिंह की पत्नी का मायावती काट सकती है टिकट? श्रीकला ने दिया इसका जवाब