UP Lok Sabha Election 2024: यूपी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल को सपा से गठबंधन में 7 लोकसभा सीट मिली हैं, ऐसे में पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण बागपत लोकसभा सीट पर आरएलडी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद जयंत चौघरी को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर ली गई है. बागपत में जयंत चौधरी के समर्थक ही नहीं बल्कि रालोद नेता भी चाहते हैं कि जयंत चौघरी बागपत से लोकसभा चुनाव लड़े या फिर उनकी पत्नी को चुनाव लडाया जाए. हालांकि जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना कम ही है.


दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल के हस्तिनापुर क्षेत्र के प्रभारी कुंवर नरेन्द्र सिंह पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं वो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जा रहें हैं और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बूथ को मजबूत करने पर मंथन कर रहें हैं. ऐसे में रालोद के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक इस बात पर जोर दे रहें हैं कि चाहे जो भी हो जयंत चौधरी को बागपत से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए, ताकि पश्चिमी यूपी में बड़ा संदेश जाए और कार्यकताओं और नेताओं का भी मनोबल बढ़े. रालोद हर बूथ को मजबूत करने पर जुटी है और पूरी प्लानिंग कर रही है कि जैसे भी हो पार्टी को लोकसभा चुनाव में संजीवनी मिल जाए और रालोद का पुराना वर्चस्व कायम हो जाए और बीजेपी के विजय रथ को रोका जा सके.


मेरठ से भी जयंत को चुनाव लड़ाने की मांग 
मेरठ में बूथ को मजबूत करने के लिए हस्तिनापुर प्रभारी कुंवर नरेन्द्र सिंह और संयोजक पूर्व विधायक वीरपाल राठी और क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन पहुंचे थे. यहां राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, रालोद विधायक गुलाम मोहम्मद, रालोद विधायक प्रसन्न चौघरी, राष्ट्रीय सचिव डा. राजकुमार सांगवान और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत के साथ बूथ प्रभारी भी पहुंचे थे. रालोद कार्यालय पर बैठक शुरू हुई और बूथ को मजबूत करने का मंत्र दिया जा रहा था. इसी दौरान रालोद के नेताओं और कार्यकताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जयंत चौधरी को बागपत लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए. बागपत सीट चौधरी चरण सिंह की विरासत से जुड़ी हुई है, इसलिए जयंत चौधरी को चुनाव हर हाल में लड़ाया जाना चाहिए. हालांकि कुछ लोग इस बात की पैरवी कर रहें हैं कि जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए उनकी पत्नी चारू चौधरी को बागपत से चुनाव लड़ाना चाहिए.


राष्ट्रीय लोकदल के हस्तिनापुर क्षेत्र के प्रभारी कुंवर नरेन्द्र सिंह ने एलान कर दिया कि बागपत लोकसभा सीट से हमारे मुखिया जयंत चौधरी ही चुनाव लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो जयंत चौधरी को गोदी में उठाकर बागपत ले आएंगे और लोकसभा चुनाव का पर्चा भरवा देंगे. उन्होंने कहा कि मैं जहां भी बूथ की बैठक लेने जा रहा हूं वहां जयंत चौधरी को बागपत से चुनाव लड़ाने की मांग जोर शोर से उठ रही है. बागपत के बडौत में जब मीटिंग ली तो वहां के कार्यकर्ता भी इस बात पर जोर देने लगे कि जयंत चौधरी को बागपत से चुनाव लड़ाना है, क्योंकि अब पश्चिमी यूपी की हवा बदल चुकी है और जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी राम के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है, राम सबके हैं. हालांकि जयंत बागपत लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की हामी भरते हैं या नहीं, ये अंतिम फैंसला जयंत चौधरी का ही होगा.


पूर्व विधायक ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला 
रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र के संयोजक और पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला, कहा मुझे बड़ा अफसोस है कि बीजेपी के लोग कह रहें हैं कि हम राम को लाएं हैं, जबकि भगवान राम सभी को लाने वाले हैं और हमारे भी पूजनीय हैं. जनता को ये तय करना है कि जनता किसके साथ है. पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सहित कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर बीजेपी को घेरा जाएगा. उन्होंने कहा कि सात सीटे गठबंधन में मिली हैं और हर सीट पर जीत हासिल करने को रालोद बड़ी प्लानिंग हर रही है.


ये भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में नई अर्जी दाखिल, गर्भगृह को लेकर किया गया नया दावा