UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश में तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी चल रही है. लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की घेराबंदी की तैयारी है. दावा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, अपना दल कमेरावादी पार्टी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान, पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब के बीच गठबंधन पर बात बन गई है. सभी नेताओं ने गठबंधन के मुद्दे पर एक दूसरे से फोन पर बात की.

सूत्रों के अनुसार इस अलायंस में ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद मुख्य भूमिका में होंगे.इस संदर्भ में लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस होनी थी. सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल में ठीक से तालमेल न होने की वजह से बात अधूरी रह गई. इस अलायंस में चंद्रशेखर आजाद मध्यस्थता कर रहें हैं. चंद्रशेखर आजाद को सभी को साथ लाने की जिम्मेदारी दी गई है. दावा है कि जल्द गठबंधन का एलान होगा. इसके अलावा सीटों पर भी बात बन गई है. यह अलायंस कुछ प्रत्याशियों का समर्थन भी करेगा.

बता दें कि इस समय यूपी में मुख्य रूप से दो गठबंधन हैं, जिसमें NDA में बीजेपी, रालोद, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) हैं. इसके साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हैं, जिसमें कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाकी सीटों पर कांग्रेस सपा को समर्थन देगी. वहीं सपा ने यूपी की भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए छोड़ दी थी. वहीं टीएमसी ने भदोही से ललितेश पति त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है. 

UP Lok Sabha Election 2024: सपा ने काटा एसटी हसन का टिकट, ओवैसी बोले- डॉक्टर साहब मैंने पहले ही कहा था...