Bharat Ratna For Chaudhary Charan Singh: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की राजनीति करने वाली राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अब बीजेपी (BJP) को घेरने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. रालोद, किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Dharan Singh) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने को लेकर अपनी मांग को और तेज करेगी. इसको लेकर पार्टी के द्वारा एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा. जिससे उन राजनीतिक दलों को मुश्किलें बढ़ेंगी जो चौधरी चरण सिंह के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करती हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बीजेपी का नाम है.


भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग राष्ट्रीय लोक दल कई बरसों से कर रही है, लेकिन नए दौर में अब ये मांग आंदोलन का रूप लेगी. आरएलडी ने इसको लेकर जो प्लान बनाया है वो जनप्रतिनिधियों के लिए मुश्किल बढ़ाएगा. जो चुना गया जनप्रतिनिधि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन नहीं करेगा उसका आरएलडी खुलकर विरोध करेगी, ये संकल्प चौधरी चरण सिंह जयंती को लेकर आरएलडी दफ्तर मेरठ में किसान मजदूर पखवाड़ा सप्ताह में लिया गया.


2024 को लेकर तैयारी में जुटी रालोद
फिलहाल रालोद इस नए प्लान को लेकर गहन मंथन और चिंतन कर रही है. मेरठ में आरएलडी के कई बड़े नेता, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक गुलाम मोहम्मद और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुटे थे. सभी ने अपनी-अपनी बात रखी, लेकिन मकसद सभी का एक था कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाए. इस दौरान आरएलडी ने निकाय चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले पर भी बीजेपी को घेरा कि उसकी मंशा चुनाव कराने की है ही नहीं इसलिए ऐसा हुआ. 


राष्ट्रीय लोकदल की इस रणनीति से साफ है पार्टी अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी में जुट गई हैं. पार्टी के सीधे निशाने पर बीजेपी है, हालांकि इससे बाकी दलों की मुश्किल बढ़ना भी तय है. 


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव! कहा- 'भाजपा और कांग्रेस दोनों एक हैं'