Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी का विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी से गाजियाबाद से  लोकसभा के टिकट को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा ने विरोध किया. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी जनरल वीके सिंह का टिकट काट कर शहर विधायक अतुल गर्ग को दिया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा ने जेपी नड्डा को लिखा प्रत्याशी बदलने का पत्र लिखा है.  पत्र में लिखा है कि बीजेपी के इस फैसले से राजपूत समाज में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद में वर्षो से राजपूत समाज के ही सांसद जीतते आए हैं.


अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा ने जेपी नड्डा को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि - आपको अवगत कराना है कि गाजियाबाद लोक सभा की सीट में बीजेपी में रमेश चन्द्र तोमर के समय से जब सीटों की संख्या पार्टी की नहीं थी तभी से क्षत्रिय समाज बीजेपी की रीढ़ की हड्डी की तरह बना हुआ है. लोक सभा 2024 के चुनाव के टिकटों के वितरण में जिस तरह एक ईमानदार सांसद श्री जनरल वी. के सिंह को टिकेट नहीं दिया गया और साथ ही क्षत्रिय समाज से पुर्व क्षेत्रीय मंत्री अनिल खेड़ा टिकट मांग रहे थे उनको भी दरकिनार कर दिया गया है.


चिट्ठी में लिखा गया कि- हमारे किसी भी क्षत्रिय समाज के व्यक्ति को क्षत्रिय बाहुल्य सीट पर टिकेट न देकर पार्टी ने समाज को आक्रोशित और आंदोलित किया है समाज निराशा में है और अपना विरोध पार्टी को जताता है. क्षत्रिय समाज गाजियाबाद 48 घंटे का समय बीजेपी पार्टी को देता है. पार्टी 48 घंटे में तय करे की इतने वर्षों से जो क्षत्रिय समय बीजेपी का साथ दिया है और दे रही है उसके लिए पार्टी क्या सोचती है
हमारी दो मुख्य मांगे हैं
 
1. जो अभी 2024 में जो लोकसभा चुनाव के लिए गाजियाबाद में जो टिकेट दिया है उसको बदला जाए और कैंडिडेट बदला जाए
2. एक क्षत्रिय समाज के उपयुक्त उमीदवार को लोकसभा गाजियाबाद 2024 का उमीदवार भारतीय जनता पार्टी घोषित करे . मुख्य मांगे ना पूरी होने पर क्षत्रिय समाज कड़ा निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा


UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, पहली बार मंच पर साथ दिखेंगे जयंत चौधरी