Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी के सहारनपुर दौरे से पहले कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद के मंदिर जाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इमरान मसूद सिद्धपीठ त्रिपुरबाला सुंदरी देवी के मंदिर गए. मसूद की इस मंदिर यात्रा पर बजरंग दल ने एतराज जताया है. बजरंग दल ने मंदिर परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के पोस्टर चस्पा कर दिए. सीएम योगी के सहारनपुर दौरे से ठीक पहले इमरान मसूद की मंदिर वाली फोटो वायरल होने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. 


सहारनपुर से सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में दर्शन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.बजरंग दल ने इसे हिंदू समाज का अपमान बताते हुए मंदिर परिसर में गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. बायकदा बजरंग दल द्वारा मंदिर परिसर के आसपास पर्चे चस्पा करते हुए गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.जिसके चलते पूरे मामले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है. हालांकि इस मामले में मंदिर कमेटी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है.


सहारनपुर में 19 अप्रैल को मतदान
सहारनपुर लोकसभा सीट में प्रथम चरण में ही चुनाव होने है. वहीं मतदान 19 अप्रैल को है. जिसको लेकर यहां कई नेताओं ने रैलियां भी की है. पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया था. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने यहां पूर्व सांसद राघव लखनपाल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बसपा ने माजिद अली को. जिससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. राघव लखनपाल ने यहां से 2014 में जीत हासिल की थी. 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने यहां से जीत दर्ज की थी. 


(मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)


'15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया' राहुल गांधी पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का तीखा हमला