Lok Sabha Election 2024: यूपी की गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है, ऐसे में यहां सियासी पारा हाई हो गया हैं. बीजेपी ने यहां से वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉली शर्मा उम्मीदवार हैं. बसपा ने यहां ठाकुर चेहरे नंदकिशोर पुंडीर पर दांव लगाया है. 


गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 1991 से ज्यादातर भाजपा चुनाव जीतती रही है. इस सीट पर 1991‌ से 2004 तक रमेश चंद्र तोमर ने जीत दर्ज की थी. 2004 में एक बार कांग्रेस से सुरेंद्र प्रकाश गोयल सांसद बन चुके हैं. साल 2009 में बीजेपी के राजनाथ सिंह यहां से सांसद बने. 2014 में बीजेपी ने वीके सिंह को मैदान में उतारा, वो लगातार दो बार यहां से सांसद रहे. अब तक ज्यादातर इस सीट से ठाकुर उम्मीदवार ही जीतता आया है. 


गाजियाबाद में बीजेपी-कांग्रेस की टक्कर
इस बार बीजेपी ने यहां से वैश्य समाज के विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. हालांकि अतुल गर्ग का विरोध भी देखा जा रहा है  लेकिन, फिर बीजेपी मजबूत स्थिति में है. 


गाजियाबाद से कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा विपक्ष कमजोर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को यह घमंड है की हम किसी को भी टिकट दे सकते हैं इसलिए कमजोर उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. धौलाना में ये पिटे..लोनी में इन्हें भगाया.. क्रॉसिंग में इन्हें भगाया गया. ये यूपी सरकार में जब स्वास्थ्य मंत्री थे तो कोविड प्रबंधन में विफल हुए. कि पीएम मोदी तक को रोड शो करना पड़ गया. 


डॉली शर्मा ने कहा, 'विपक्ष कमजोर नहीं है जल्द ही हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव भी आयेंगे और हम मजबूती से लड़ रहे है.


बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा, बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग से नाराज़गी पर कहा कि वो मंत्री रहे है और उनके पिता मेयर भी रहे है. उन्होंने कहा, ये मोदी जी का चुनाव है..देश विकसित हो रहा है. अगर कोई समाज नाराज है तो मना लिया जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज आए जेपी नड्डा रवाना हुए एमपी, बीजेपी चीफ ने उम्मीदवारों की दी नसीहत