UP Lok Sabha Chunav 2024: बस्ती पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरीश द्विवेदी की पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगा कि पैर चोट लगने की वजह से मैं सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर पाऊंगा लेकिन मैंने फैसला किया कि एक नौजवान नेता हरीश द्विवेदी के लिए जाना है तब मैंने आने का फैसला किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हरीश द्विवेदी की प्रशंसा इस नाते में कहना चाहूंगा अपने क्षेत्र की समस्या को प्रभावी आवाज देना हो या देश की समस्या को आवाज देना हो तो आपके ही प्रतिनिधि हरीश द्विवेदी बहुत ही प्रभावी भूमिका निभाते हैं.


उन्होंने कहा कि मेरे यहां आने का यह है कि आप देख रहे हैं 10 वर्षों से हम यहां मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं इसके पहले भी आपने बहुत सरकारों को काम करते हुए इस आजाद भारत में देखा है किसी एक राजनीतिक पार्टी ने भारत में हुकूमत की है तो वह कांग्रेस पार्टी है. आगे कहा कि बीच में अटल बिहारी वाजपेई ने शासन किया उनके शासनकाल में जो कुछ कार्य हुआ आप सभी जानते हैं. देश में चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनने का सिलसिला किसी ने शुरू किया था तो वह अटल जी ने शुरू किया था, हम इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.


डायनासोर से की कांग्रेस की तुलना
सपा पर चुटकी लेते हुए कहा आप लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं कि आप लोगों ने समाजवादी पार्टी का 2014 में चैन उतार दिया. 2017 में भी  चैन नहीं चढ़ पाई, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आप लोगों ने साइकिल में चैन नहीं चढ़ने दी. वह जहां की थी वहीं रह गई. 2022 में भी यही हुआ हमको पक्का विश्वास है कि आप साइकिल पर चैन नहीं चढ़ने वाली है, उस पर जंग लग चुका है.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की हालत दिनों दिन पतली होती जा रही है लेकिन हम चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ तो ताकत होनी चाहिए या हालत हो गई है की आज के 10 साल के बाद बच्चों से पूछेंगे कि कांग्रेस कौन थी कांग्रेस को जानते हैं जानते हो तो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस है, जैसे सारी दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया है वैसा ही कांग्रेस भारत की राजनीति से लुप्त होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: बच्चों का मोबाइल चलना हो सकता है खतरनाक, बढ़ रही है सर्वाइकल पेन की समस्या