UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. समाजवादी पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रेशेखर नई रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि चंद्रशेखर, सपा नेता और यूपी सरकार के पूर्व काबीना मंत्री आजम खान से जेल में मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच 22 मार्च को मुलाकात हो सकती है. 


सूत्रों के अनुसार चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान के बेटे अदीब आजम से फोन पर बात की है. बातचीत में आसपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खां जैसे बड़े नेता के साथ ज्यादतियां की जा रही हैं. आसपा नेता ने कहा कि वक्त आने दीजिए हर साजिश बेनकाब होगी. हर दर्द का हिसाब होगा. आसपा नेता ने कहा कि जनता सब समझ रही है. 2024 नए बदलाव की कहानी लिखेगा.


चंद्रशेखर आजाद ने की बात
चंद्रेशखर आजाद ने कहा कि गरीबों और मजलूमों की आवाज कुचलने वालों से हमारी टक्कर है. हम मजबूती से मुकाबला करेंगे. सपा नेता आजम खान फर्जी प्रमाण पत्र मामले में यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान को लेकर पश्चिमी यूपी के मुस्लिमों का भावनात्मक जुड़ाव भी रहा है. ऐसे में चंद्रशेखर के इस कदम को मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. 


चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही नगीना सीट पर चुनाव लड़ने का एलान किया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वो इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं. उन्होंने मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर हुए उपचुनाव सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार भी किया था. लेकिन आखिरी वक्त में अखिलेश यादव से उनकी बातचीत टूट गई और सपा ने यहां से पूर्व जज मनोज कुमार को टिकट दे दिया है. 


वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने ओम कुमार को नगीना सीट पर प्रत्याशी बनाया है. बसपा भी यहां से मज़बूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. ऐसे में नगीना सीट पर चौतरफा लड़ाई देखने को मिल सकती है.


UP Politics: नगीना सीट पर अखिलेश-चंद्रशेखर आजाद की सियासी जंग में मायावती ने चल दिया बड़ा दांव, दिलचस्प हुई लड़ाई