Lok Sabha Election 2019 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सहित सभी दल पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा भी चुनावी रणनीति को धार देने में लगी हुई है. अभी तक मायावती ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन होने पर भी कुछ साफ नहीं कहा है, हालांकि यूपी का क्षेत्रीय दल महान दल प्रमुख केशव देव मौर्य ने साफ एलान कर दिया है कि वह मायावती के साथ हैं. साल 2019 के चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से बसपा को महज 10 सीटों पर ही जीत मिली थी, इतना ही नहीं एक सीट पर तो जीत का अंतर भी काफी कम रहा था.

बता दें कि यूपी की जिन सीटों पर मायावती की बसपा की जीत हुई थी उनमें, शाहरनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोस और गाजीपर का नाम शामिल है. इसमें से गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को 16 साल पुराने मामले में चार साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई है.

इन सीटों पर बसपा की हुई जीत

शाहरनपुरबिजनौरनगीनाअमरोहाअंबेडकरनगरश्रावस्तीलालगंजघोसीगाजीपुर

हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम कार्ड चला लेकिन पार्टी को सफलता नहीं मिली. इस चुनाव में मेयर की सीटों पर हुए चुनाव में बसपा को महज 12 प्रतिशत वोट मिला. वहीं अब मायावती की बसपा 'मिशन 24' के लिए पूरी तरह से जुट गई है, बसपा ने हाल ही में समीक्षा बैठक में  'वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा' का नारा देने से चुनावी शंखनाद फूंक दिया है. इस नारे से साफ है कि लोकसभा चुनाव में बसपा का फोकस दलित और अतिपिछड़ा ही होंगे. इतना ही नहीं पार्टी के कई पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि बसपा सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

Chandrashekhar Azad News: चंद्रशेखर पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से चारों युवकों को पकड़ा