Lok Sabha Election 2024 UP: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने इटावा लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बीएसपी ने इटावा सीट पर हाथरस की पूर्व सांसद सारिका सिंह को टिकट देते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. रालोद से 2009 में हाथरस सुरक्षित सीट से सांसद रहीं सारिका सिंह को बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. 


बसपा प्रत्याशी सारिका सिंह का शहर के ढोकरन टोला में मायका है और वह स्वयं जहां दलित हैं. वहीं लंबे समय से राजनीति में सक्रिय उनके पति देवेंद्र सिंह बघेल पिछड़ी जाति से आते हैं. सारिका का ननिहाल लखना में है और वह वहां से दो बार विधायक रहे घासीराम की नातिन हैं. घासीराम कांग्रेस से दो बार विधायक रहे हैं.


वहीं अब इटावा सीट से बसपा के महिला प्रत्याशी उतारने के बाद अब बीजेपी, सपा के साथ ही बसपा के मजबूती से लड़ने की उम्मीद की जा रही है. बसपा दलितों के साथ ही बघेल और पाल समाज के वोटों का ध्रुवीकरण कर सकती हैं. सारिका सिंह और उनके पति लंबे समय तक रालोद में रहे हैं. लगभग एक सप्ताह पहले ही उन्होंने बसपा से टिकट हासिल किया था, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने हाथरस की पूर्व सांसद सारिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है और संगठन उन्हें मजबूती से लड़ाएगा.


बता दें कि यूपी की इटावा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी की ही जीत दर्ज हुई थी. इटावा सीट पर साल 1991 में बसपा के संस्थापक कांशीराम ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट पर बीएसपी की जीत नहीं हुई है, अब देखना ये कि मायावती का यह दांव इटावा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक को रोक पाएगा या नहीं.


UP News: राकेश टिकैत ने भी दी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले BKU नेता