UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं है, जिनके बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. ऐसी ही तस्वीर बीजेपी नेता और मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शेयर की हैं.
बुधवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुँची थी, जहां उन्होंने बीजेपी महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की, इस मीटिंग की तस्वीरें अपर्णा यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है, जिसमें वो सुनील बंसल के साथ दिखाई दे रही है.
अपर्णा यादव ने शेयर की तस्वीरअपर्णा यादव ने बीजेपी महासचिव से हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, 'आदरणीय सुनील बंसल जी से शिष्टाचार भेंट किया.' मुलाकात के दौरान अपर्णा यादव काफी खुश दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीरें ऐसे समय में आई हैं जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं.
दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बगावत करके बीजेपी में शामिल हो गईं थी. तभी से उन्हें पार्टी में कोई पद मिलने के क़यास लगने शुरू हो गए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल हुए दो साल हो गए हैं लेकिन अब तो वो बीजेपी में एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर ही काम कर रही है, कई बार उन्हें चुनाव लड़ाने की चर्चाएं तो हुईं लेकिन पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी और न ही चुनाव लड़ने का मौका दिया है.
अपर्णा यादव अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और पार्टी की नीतियों को लेकर अपनी बात रखती है. अपर्णा ने मीडिया से बात करते हुए भी कहा था कि वो पार्टी के संगठन के लिए काम कर रही है और पार्टी उनके लिए जरूर कुछ न कुछ सोच रही होगी.