Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पूरा देश जातिगत जनगणना चाहता है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव भविष्य की दिशा तय करेगा. बलिया से वापसी पर अखिलेश यादव गाजीपुर के हैदरिया में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी चुनाव में सपा की मदद करना है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आपके लिए बुलडोजर हमेशा तैयार रहता है.


बलिया से वापसी पर गाजीपुर में रुके अखिलेश यादव


बुलडोजर की चाबी आपके हाथ में है. वोट के माध्यम से 2014 में सरकार बनानेवाली बीजेपी को साल 2024 बाहर करने का मौका है. उन्होंने कहा कि आज से चुनाव होने तक कुल 100 दिन हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इस बार दिल्ली ही नहीं यूपी वाले भी सामान उठाकर चले जाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी अन्याय कर रही है. इसलिए वोट के माध्यम से बीजेपी को हराने का काम करना है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समाजवादियों ने बनवाया.


कार्यकर्ताओं से बोले- पीडीए ही एनडीए को हराएगा


उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनवाने का मकसद किसानों की उपज का सही दाम दिलाना था. विधानसभा चुनाव के दौरान रथ यात्रा के लिए भी अखिलेश यादव ने लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से किए गए रथ यात्रा के बाद केंद्र सरकार को तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे. बिहार की जातीय गणना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि रिपोर्ट का असर दिखने लगा है. जातीय सर्वे को रोकनेवाली पार्टी भी जनगणना कराए जाने की मांग कर रही है. इसलिए मैं कहता हूं कि पीडीए ही एनडीए को हराएगा. गाजीपुर के हैदरिया में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया. 


Ram Mandir News: 1000 किमी पैदल चलकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा बीकानेर का राम भक्त, कानपुर में हुआ स्वागत