गोरखपुर. शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. गोरखपुर में शराब की दुकानें आज से खोल दी गई हैं. कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकान खोलने का आदेश दिया गया है. शराब के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. दुकान खोलने से पहले ही दुकानदारों ने सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए सर्किल बना दिए थे. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं.


गोरखपुर के गोलघर कचहरी चौराहा के पास शराब की दुकान पर आम दिनों में लंबी कतार नजर आती है. खास मौके पर तो लोगों की यहां पर काफी भीड़ दिखाई देती है. इस बार शराब की दुकानें पूरे 12 दिन बंद होने की वजह से शराब पीने के शौकीनों को अपना मन मारकर घर बैठना पड़ा. कई जिलों में एक से दो दिन पहले ही जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया था, लेकिन गोरखपुर के जिलाधिकारी की ओर से इसके लिए कोई आदेश नहीं आया था. हालांकि बुधवार की देर रात आबकारी विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानों को खोलने का आदेश आया.


इस शराब की दुकान के मालिक नारायण श्रीवास्‍तव बताते हैं कि कोविड-19 नियमों के पालन के साथ दुकान को खोला जाएगा. सभी आने वाले ग्राहकों को मास्‍क लगाने की अन‍िवार्यता है. इसके साथ ही सर्किल बनाया गया है जिससे सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन किया जा सके. 


आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान
बता दें कि 30 अप्रैल से ही लॉकडाउन होने की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं. आबकारी विभाग को इन 12 दिनों में करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लगी है. महीने में शराब की बिक्री से विभाग को करीब 75 से 80 करोड़ रुपये की आय होती है. एसोसिएशन की मांग पर शासन ने डीएम के स्तर पर यह फैसला छोड़ दिया. प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार तो कई जिलों में बुधवार को दुकानें खुल गई.


ये भी पढ़ें:


फिरोजाबाद में खबर का असर, लखनऊ, प्रयागराज और आगरा भेजे गए धूल फांक रहे वेंटिलेटर


उन्नाव: अब गंगा नदी के पास रेत में दफन मिले कई शव, जांच में जुटा प्रशासन