UP News: बरेली (Bareilly) में लेखपाल भर्ती परीक्षा (Lekhpal Recruitment Exam) के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब परीक्षा सेंटर पर एसटीएफ (STF) ने छापा मारा. एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा से सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था लेकिन वक्त रहते एसटीएफ ने उसे धर दबोचा. एसटीएफ अब उससे पूछताछ कर रही है की इसके गैंग में कुछ और लोग शामिल तो नहीं है. 


बिहार का रहने वाला है राजीव


एसटीएफ की गिरफ्त में खड़ा ये बिहार निवासी सॉल्वर राजीव कुमार है. बिहार के नालंदा निवासी सॉल्वर राजीव रामपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. एसटीएफ को सूत्रों के जरिए जानकारी मिली कि बरेली के जीजीआईसी कॉलेज में कोई सॉल्वर परीक्षा दे रहा है जिसके बाद एसटीएफ ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा. एसटीएफ अब आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ की टीम ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए तो पता चला जीजीआईसी के कमरा नंबर 4 में एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र फोटो के प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ. कड़ी पूछताछ में फर्जी अभ्यर्थी ने बताया कि वह रामपुर के रहने वाले अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बिहार नालंदा से आया था. 


Bijnor Road Accident: बिजनौर में बस और वैन की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दु:ख


पकड़ा गए सॉल्वर ने अपना नाम राजीव कुमार बताया है जो कि बिहार के नालंदा जिले में वार्ड नंबर 7 में रहता है. यह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था. फिलहाल एसटीएफ की टीम कई अन्य सेंटर पर भी लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस तरह से परीक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां सतर्क है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


UP Lekhpal Exam 2022: 'सरकार नहीं चाहती लोगों को नौकरी मिले', पेपर लीक पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप