UP News: लखनऊ के ऐशबाग इलाके में अब नजूल भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर योजना का जायजा लिया और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने जमीन का सर्वे करने और नियोजन के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है, जो एक हफ्ते में रिपोर्ट देगी.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां कुछ परिवार झोपड़ियां और टिनशेड डालकर रह रहे हैं और कई जगहों पर अवैध दुकानें भी चल रही हैं. उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.

LDA उपाध्यक्ष ने फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण कियाइस दौरान उन्होंने चारबाग स्टेशन के पास बने फुटओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया और वहां यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर सीढ़ियां बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके लिए स्ट्रक्चर डिजाइन और लोड टेस्टिंग जल्दी पूरी करने को कहा गया.

सुदर्शनपुरी में बन रहे कम्युनिटी सेंटर का भी निरीक्षण हुआ, जहां काम की गति संतोषजनक मिली. उपाध्यक्ष ने कहा कि इसके संचालन और रखरखाव के लिए जल्दी ही टेंडर निकाला जाए. वहीं, ऐशबाग के भूखंड संख्या-68/1 पर बन रहे कम्युनिटी सेंटर की रफ्तार बहुत धीमी मिलने पर कार्यदायी संस्था पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. ठेकेदार को तीन महीने में काम पूरा करने की चेतावनी दी गई है.

निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूदइसके अलावा, नंदाखेड़ा के तुलसी कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया गया, जहां अब पुराने आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट कर पूरी कॉलोनी का री-डेवलपमेंट किया जाएगा. अतिक्रमण हटाकर इस प्रक्रिया को इसी सप्ताह शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

उपाध्यक्ष ने ऐशबाग में जमुना झील के पास बने अटल पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, टिकट व्यवस्था शुरू करने और पार्क को जनता के लिए खोलने के निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान एलडीए के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: BJP के विज्ञापन पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- समर्थक भी माफ नहीं करेंगे