Farmers Protest: दिल्ली में आज हो रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर यूपी सरकार के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी के मंत्री ने कहा कि आदमी अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ न कुछ तो करता है लेकिन किसानों की कम से कम लागत का ढेड़ गुना ज्यादा एमएसपी (MSP) दिया गया है. गन्ने का पेमेंट पूरे प्रदेश में बहुत अच्छा हो रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की कि अवरोध करने से विकास के काम रुकते हैं इसलिए अवरोध की जगह वो अपनी बात ज्ञापन देकर करें


यूपी सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इंसान कहीं न कहीं कुछ तो करता है. उन्हें काफी दिन हो गए हैं कुछ किए. उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले उन्होंने ये सब किया था, अब तो पार्लियामेंट के आ रहे हैं तो ये सब स्वाभाविक बात है कि वो अपनी राजनीति को चमानके लिए कुछ तो करेंगे, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं यदि देखा जाए तो किसान की कम से कम लागत थी उसके डेढ़  गुना एमएसपी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने की है. गन्ने का पेमेंट बहुत अच्छा लगभग पूरे प्रदेश में हो रहा है. 


किसानों से की ये अपील


गन्ना मंत्री ने कहा कि मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि किसी भी चीज में अवरोध करने से विकास की गति रुकती है, इसलिए अवरोध न किया जाए. किसान भाई अपना ज्ञापन देकर इसको शांतिपूर्वक समाप्त करें. वहीं उन्होंने बिन मौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान पर कहा कि आज फिर से बिन मौसम बरसात हुई है, जिससे छाता विधानसभआ में बहुत नुकसान हुआ है. मैंने निर्देश दे दिए हैं, सर्वे के लिए टीम जा रही हैं और लगातार जो बारिश हो रही है उससे गेंहू पूरी तरह से जमीन में खत्म हो गया है और गेहूं के ऊपर पानी है. लक्ष्मी नारायण ने कहा कि किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है मैंने खुद देखा है. इस सिलसिले में मैं जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा. 


 ये भी पढ़ें- UP Politics: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह चले अखिलेश यादव? अधिवेशन खत्म होते ही कोलकाता से सामने आईं ये तस्वीरें