उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और बीजेपी के बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रवि किशन को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी देने की बात कही जा रही है. यह धमकी गोरखपुर के रहने वाले रवि किशन के खास ज्योतिष व पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर दी गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है. ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के व्हाट्सएप पर एक मोबाइल धमकी भरे मैसेज के साथ रवि किशन की फोटो पर क्रॉस बनाकर भी भेजा गया है. 

Continues below advertisement

गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गौतम विहार विस्तार कॉलोनी के रहने वाले ज्योतिष प्रवीन शास्त्री बीजेपी सांसद रवि किशन के यहां पूजा-पाठ भी कराते हैं. रवि किशन जहां बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं तो वहीं वे लगातार बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं. कुछ दिन पूर्व भी उन्हें पंजाब के रहने वाले अजय कुमार यादव नाम के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे

इस बार गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मोबाइल नंबर 7904161800 नंबर से कॉल कर धमकी दी गई है. 4 नवंबर को ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर कॉल कर फोन करने वाले ने यहां तक कहा कि इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे. उसने ज्योतिष प्रवीन शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रवि किशन को भी देख लेने की धमकी दी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने रामगढ़ताल थाने में 4 नवंबर की रात तहरीर दी है.

Continues below advertisement

धमकी देने वाले फोन नंबर की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो

ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने बताया कि जब धमकी दिए जाने वाले नंबर पर रामगढ़ताल के थाना प्रभारी ने फोन कर उसे समझाया उसके तुरंत बाद उसे फिर धमकी भरा मैसेज आ गया. इसके साथ ही सांसद रवि किशन, सहजनवा से भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला की फोटो पर भी क्रॉस बनाकर भेजा गया है. सबसे हैरत की बात यह है कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज और फोटो भेजी गई है उसे पर लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा हुआ है.

बीजेपी सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए

ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने कहा है कि वह परिवार वाले हैं उन्हें भी इस धमकी के बाद डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि सांसद रवि किशन सुरक्षा बढ़ाई जाए. क्योंकि वह अक्सर ही आमजन के बीच में चुनाव प्रचार के दौरान रहते हैं. ऐसे में रवि किशन की जान को भी खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.