जम्मू क्षेत्र में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे मेरठ और बागपत के परिवारों पर सोमवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन में मेरठ और बागपत की दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में मेरठ के मवाना निवासी सर्राफा कारोबारी अमित वर्मा की पत्नी नीरा वर्मा और उनकी साली चांदनी (निवासी खेकड़ा, बागपत) की मौत हो गई. जबकि अमित वर्मा, उनकी बेटी विधि, साडू मयंक और मयंक की मां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ देहात क्षेत्र के मवाना के रहने वाले अमित वर्मा अपने परिवार के साथ सोमवार को दिल्ली से वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ बागपत के खेकड़ा निवासी साडू मयंक, उनकी पत्नी चांदनी और सास भी शामिल थीं. दर्शन के दौरान जैसे ही पूरा परिवार अर्धकुंवारी के पास पहुंचा, अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए.

घरवालों की चिंता बढ़ती जा रही

परिजनों ने बताया कि सोमवार से ही परिवार से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. इस कारण घरवालों की चिंता बढ़ती जा रही थी. बुधवार सुबह जब हादसे की जानकारी मिली तो मेरठ और बागपत में कोहराम मच गया. परिजन और रिश्तेदार एक-दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए.

नींबू पानी दिया और नीचे जलते हुए...यूपी महिला आयोग को निक्की के परिजनों ने बताया घटना का 'सच'

नीरा के ससुर अशोक वर्मा ने बताया कि “कल से फोन नहीं लग रहा था. हादसे की खबर सुनने के बाद से अनिष्ट की आशंका सताने लगी थी. सुबह बेटे का फोन आया तो असलियत का पता चला.”  परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा कुछ परिजन जम्मू के लिएभी रवाना हुए है.