Lakhimpur Kheri Covid Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में कोरोना से जुड़े 40 मामले सामने आए हैं. एक साथ इतने पॉजिटिव केस की पुष्टि होने पर लोगों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि ये सभी पॉजिटिव मरीज स्कूल छात्र-छात्राएं हैं जिनमें लक्षण पाए जाने के बाद टेस्ट कराया गया था. टेस्ट कराने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. 


लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया. टेस्ट में उनके कोविड पाए जाने पर स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशासन की तरफ से मितौली भेजा गया है ताकि वे वहां जरूरी सुविधाएं मरीजों को दे सकें. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आवासीय स्कूल को मेडिसिन किट उपलब्ध कराया गया है और साथ ही जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी किसी पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर नहीं है.


बूस्टर शॉट न लेने से बढ़ रहे कोरोना के केस
बता दें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. रविवार तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 184 थी. वहीं, शनिवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 37 नए मरीज मिले थे. गौतमबुद्ध नगर में 12, लखनऊ में छह, सहारनपुर में पांच, ललितपुर में चार और मेरठ में तीन पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. बताया जा रहा है कि बूस्टर शॉट नहीं लेने के वजह से ही राज्य में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने बताया था कि राज्य में करीब 16.89 करोड़ लोगों ने दूसरी खुराक ली है, लेकिन बूस्टर शॉट अब तक केवल 4.60 करोड़ लोगों को ही दिया गया है.


य़े भी पढ़ें -


Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद के भाई अशरफ का यूपी पुलिस के सामने दिखा खौफ, जानिए क्या कहा?