Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में सड़क हादसे के बाद छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसी के साथ हादसे में घायल हुए लोगों को पचास हजार की आर्थिक सहायता और आईजी की अध्यक्षता में घटना की जांच के निर्देश दिए.
दरअसल, बहराइच मार्ग (Bahraich Road) पर सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी. तभी बेकाबू ट्रक भीड़ पर चढ़ गया और तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया. इसी के साथ मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.
सीएम ने मुआवजा देने का किया ऐलानघटनास्थल पर पहुंचे एसीपी गणेश साहा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यहां एक बेहद दुखद घटना हुई है. एक स्कूटी और कार में टक्कर हुई थी. उसे बचाने और देखने के लिए कुछ लोग खड़े हो गए थे. बहराइच की तरफ से एक ट्रक आ रहा था जो कि अनियंत्रित हो गया और वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए. पहली प्राथमिकता घायलों को अस्पताल पहुंचाना था, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसी के साथ हादसे में घायल हुए लोगों को पचास हजार की आर्थिक सहायता और आईजी की अध्यक्षता में घटना की जांच के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:-