Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के भसोरी गांव में शादी करने से इनकार करने पर एक महिला की उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स ने धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी. हत्या की वजह प्रमिका की शादी दूसरी जगह तय होना सामने आया है. सिरफिरे आशिक ने इसी वजह से नाराज होकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला सीमा अपने घर में सो रही थी, इस बीच आरोपी राजेश कुमार उर्फ छोटू उसके घर में घुसा और बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
शादी से इनकार करने पर दिया वारदात को अंजामगोला थाने के एसएचओ धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, राजेश पीड़िता से शादी करना चाहता था. शुक्ला ने कहा, राजेश बेरोजगार था, जिसके चलते महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. वहीं पारिवार वालों ने पीड़िता की शादी कहीं और तय कर दी थी. इससे गुस्साए आरोपी ने उस पर कई बार दरांती से हमला किया और भाग गया. बता दें कि हमले में सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने शिकायत के बाद दर्ज की एफआईआरघायल होने के बाद सीमा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएचओ शुक्ला ने आगे कहा कि, पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.