Lakhimpur Farmers Death Case: उत्तर प्रदेश स्थि लखीमपुरखीरी (Lakhimpur) में हुई किसानों की हत्या के मामले में फिर से उबाल आ सकता है. इस मामले को लेकर किसानों की नाराजगी अब भी दूर नहीं हुई है. किसानों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत रद्द करने के बाद भी उसके पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Teni) अब तक पद पर बने हुए. इन्हीं सवालों बीच गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) लखीमपुर जाएंगे. 


बताया जा रहा है कि वे सुबह 11 बजे के करीब लखीमपुर पहुंचेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत के साथ करीब दो सौ लोग लखीमपुर पहुंचेगे. किसान नेता वहां पहले तिकुनिया कांड (Tikunia Case) में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ भी मुलाकात करेंगे.  


क्या है कार्यक्रम?
किसान नेता राकेश टिकैत आज लखीमपुर के दौरे रहेंगे. राकेश टिकैत के साथ 23 किसान संगठन भी जा रहे है. किसान संगठन समेत करीब दो सौ लोग लखीमपुर पहुंचेंगे. अपने लखीमपुर दौरे के दौरान किसान नेता तिकुनिया कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे यहां स्थानीय प्रशासन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत स्थानीय किसान नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. 


Lalitpur Rape Case: थाने में नाबालिग से रेप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब


बैठक करेंगे राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जिले में 'अगले कदम' के लिए किसान नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. किसान संघ के सदस्यों के भी स्थानीय अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है ताकि मामले में तेजी से सुनवाई हो सके. किसान नेताओं का दावा है कि इस मामले को देखने के सरकार के पिछले आश्वासन के बावजूद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पद पर बने हुए हैं. 


क्या है तिकुनिया कांड?
पिछले साल अक्टूबर में किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना हुई थी. इसमें केंद्रीय मंत्री के पुत्र पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेज दिया गया था. आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जमानत दी थी, जिसको लेकर तमाम सवाल भी उठे थे. सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की बेल रद्द कर दी गई थी.


आशीष मिश्रा ने किया था सरेंड
कोर्ट ने आदेश दिया कि एक हफ्ते में आशीष मिश्रा सरेंडर करें. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट नए सिरे से विचार करें. जिसके बाद अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने सरेंडर किया था.


ये भी पढ़ें-


UP GST Collection: अप्रैल माह में 8,534 करोड़ हुआ GST कलेक्शन, 16 फीसदी की हुई बढ़ोतरी