उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाढ़ की स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपनी ही पार्टी भाजपा के मंत्री पर तीखा कटाक्ष किया है. एक बैठक के दौरान टेनी ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर निशाना साधा, जो बाढ़ को नकारने के लिए चर्चा में है. टेनी ने कहा कि कई बार देखते हैं कि अफवाहें फैलाते हैं हमारे मंत्री, और खाद बहुत है कह देते हैं.

Continues below advertisement

उन्होंने मंत्री के 'बाढ़ ही नहीं है' वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन इन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. प्रशासन लगातार राहत सामग्री क्यों बांट रहा है, अगर बाढ़ नहीं है तो? सैकड़ों गांव डूबे, फिर भी मंत्री जी को बाढ़ नहीं दिखी.

शारदा बैराज पर मंत्री का बयान, टेनी ने दिखाया आईना

दो दिन पहले शारदा बैराज का निरीक्षण करने पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था कि 'इस बार बाढ़ ही नहीं है'. इस बयान पर अजय मिश्रा टेनी ने बैठक में कटाक्ष करते हुए अपनी ही पार्टी के मंत्री को आईना दिखाया. टेनी ने कहा कि बाढ़ न होने का दावा करने वाले मंत्री जी को बाढ़ दिखाई ही नहीं दे रही, जबकि जिले में बाढ़ से प्रभावित लोग राहत सामग्री का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने मंत्री के बयान को अफवाह फैलाने जैसा बताया और कहा कि ऐसे बयानों से जनता का भरोसा टूटता है.

Continues below advertisement

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत कार्य

लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के उफान से कई गांव प्रभावित हैं. प्रशासन की टीमें राहत सामग्री वितरण में जुटी हैं, लेकिन मंत्री के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. टेनी का यह बयान भाजपा के अंदरूनी मतभेद को उजागर कर रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मंत्री जी को सोच-समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि बाढ़ की स्थिति स्पष्ट है और राहत कार्य इसका प्रमाण हैं.

राजनीतिक हलचल तेज, टेनी का हमला क्या संकेत?

यह कटाक्ष भाजपा की आंतरिक राजनीति में नया मोड़ ला सकता है. अजय मिश्रा टेनी, जो लखीमपुर खीरी से पूर्व सांसद रह चुके हैं, ने मंत्री के बयान को खाद की उपलब्धता जैसे अन्य मुद्दों से जोड़ते हुए आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान अफवाहें फैलाते हैं और पार्टी की छवि खराब करते हैं. जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और टेनी ने मांग की है कि मंत्री अपनी बातों पर पुनर्विचार करें.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ का प्रकोप जारी

उत्तर प्रदेश में इस साल बाढ़ ने कई जिलों को प्रभावित किया है. लखीमपुर खीरी सहित फर्रुखाबाद, कानपुर और मथुरा जैसे क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पहले भी बाढ़ से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों का दावा किया है, लेकिन टेनी का कटाक्ष इन दावों पर सवाल खड़ा कर रहा है. प्रशासन ने सभी प्रभावितों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है.