नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्‍म 'लाल कप्‍तान' काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सैफ के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग तक हर किसी को पसंद आई। अब इस फिल्‍म का नया पोस्‍टर रिलीज हुआ है और पोस्टर के रिलीज होते ही फिल्म के बारे में चर्चा और तेजी से हो रही है। क्‍योंकि इस बार पोस्टर में लंबी नाल वाली बंदूक लेकर सैफ 'लाल कप्तान' के रूप में दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए लाल कप्तान का ये पोस्टर





वैसे आपको बता दे कि अब तक फिल्‍म के कई पोस्‍टर, टीजर और दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। ये सभी पोस्टर और फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद फैंस सैफ की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





सैफ अली खान स्टारर 'लाल कप्तान' को नवदीप सिंह ने डायरेक्‍ट कर रहे हैं, साथ ही आनंद एल रॉय और सुनील लुल्‍ला मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान के अलावा दीपक डोबरियाल, मानव विज, जोया हुसैन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार भी दमदार किरदारों में दिखाई देंगे।



ये फिल्‍म इसी महीने की 18 तारीख को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


यह भी पढ़ेंः


'दंबग 3' से चुलबुल पांडे का लुक हुआ रिलीज, स्वागत तो करो इनका


संजय कपूर की बेटी शनाया का Belly Dance हो रहा है वायरल, देखें वीडियो