कुशीनगर के संस्कृत विद्यालय में हुई किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अनैतिक कार्य करने के प्रयास में असफल होने और राज खुल जाने के डर से पूर्व प्रधानाचार्य ने ही किशोर की गला दबाकर हत्या की थी. वहीं इस घटना ने गुरु-शिष्य परंपरा पर भी गंभीर सवाल खड़ा किया है.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद किशोर के शव को सीढ़ी से लटकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधानाचार्य उनके दो पुत्र के साथ ही वर्तमान प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है.
देवरिया जिले का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक, हाटा कोतवाली क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद नगर वार्ड नंबर 2 में संस्कृत विद्या प्रबोधिनी पाठशाला है जिसमें छात्रों के रहने और पढ़ने का इंतजाम है. देवरिया जिले के महुआडीह थानाक्षेत्र के रामपुर दूबे के रहने वाले धनंजय दूबे ने अपने 11 वर्षीय पुत्र आयुष दूबे का दो वर्ष पूर्व इस विद्यालय में दाखिला कराया था. आयुष विद्यालय में रहकर अध्ययन कर रहा था.
विद्यालय प्रबंधन ने सुसाइड की दी थी सूचना
इस बीच बीते दिनों आयुष का परिजनों को विद्यालय के प्रबन्धन से सूचना दी गई कि उसके लड़के ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया है. परिजनों के पहुंचने से पहले विद्यालय के स्टाफ ने उसके शव को नीचे उतार दिया था लेकिन परिजनों को घटना पर शक था. परिजनों ने अपना शक पुलिस के सामने रखा तो पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में आयुष के गले की हड्डी टूटी मिली जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया.
छात्र बोले- पूर्व प्रधानाचार्य करता है अश्लील हरकत
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने इस सनसनीखेज वारदात की जांच के लिए पुलिस की तीन गठित की. पुलिस टीम ने विद्यालय के छात्रों से बात की तो विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य और वर्तमान प्रबंधक प्रभुनाथ पाण्डेय का घिनौना चेहरा सामने आया. छात्रों ने बताया कि प्रभुनाथ पाण्डेय अक्सर छात्रों से अश्लील हरकत करता रहता है. इसके बाद पुलिस ने प्रभुनाथ पाण्डेय को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.
बताया गया कि बीते 11 सितंबर की रात आरोपी ने मृतक किशोर को अपने कमरे में बुलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. जब किशोर अपने साथ हुए कुकर्म को परिजनों से बताने की धमकी दी थी. इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर किशोर को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने वर्तमान प्रधानाचार्य और अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर आयुष के शव को विद्यालय परिसर में बने लोहे की सीढी पर धोती के सहारे लटका दिया.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्यारे प्रभुनाथ पाण्डेय के साथ उसके दो लड़कों शिवनाथ और रामनाथ पाण्डेय के साथ ही विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य अवधेश द्विवेदी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. परिजनों की मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई साथ ही उनके घर पर बुलडोजर चले जिसके आगे भविष्य में कोई भी बच्चों के साथ ऐसी हरकत न कर सके.