शराब तस्कर यूपी से बिहार में शराब तस्करी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. शराब तस्कर वालीवुड की फिल्म पुष्पा के स्टाइल में ट्रक के नीचे अलग चैंबर बनाकर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे लेकिन कुशीनगर पुलिस ने उनके मसूबों पर पानी फेरते हुए अंतरप्रांतीय शराब तस्करी गिरोह का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने 3 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास के दो ट्रकों से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वाहन सहित बरामद शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब तस्करों के खिलाफ की गई यह यह कार्रवाई पडरौना कोतवाली पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा पर की. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शराब तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. शराब तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे थे.

जांच के दौरान पकड़े गए तस्कर

दरअसल, पडरौना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी बिहार सीमा की पुलिस चौकी बांसी की ओर से कुछ संदिग्ध सामान जाने वाला है. सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने बिहार सीमा से पहले वाहनों की जांच करना शुरू कर दिया. इसी बीच दो खाली डीसीएम आता दिखाई पड़ा जिसके बाद पुलिस ने डीसीएम को रोका.

पुलिस पूछताछ चालक ने उगला राज

पुलिस के पूछने पर चालक ने बताया कि बिहार के रस्ते नेपाल से समान लेने जा रहा है. पुलिस ने डीसीएम का ढाला खोलकर देखा तो खाली था. इसके बाद एक पुलिसकर्मी को बाहर से ढाला बड़ा जबकि अंदर से छोटा दिखाई पड़ा जिसके बाद अंदर चढ़कर जांच की इसके बाद भी पता नहीं चला. चालक के चेहरे का रंग उतरा देखकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. 

डीसीएम के नीचे अलग चैंबर बनाकर उसमें शराब लोड किया गया था. डीसीएम में से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हो गया. शराब और पकड़े गए वाहन की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए तस्कर अजीत धीमर, दीपक गुलिया और मनीष जाट हरियाणा के रहने वाले हैं. 

पंजाब और हरियाणा से जुड़े तार

तस्करों ने बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो पंजाब और हरियाणा से शराब लेकर आपने ट्रकों में विशेष चैंबर बनाकर उसमें लोड कर लेते थे और मॉल लाने के बहाने बिहार जाते थे जहां पहले से तैयार स्थानीय शराब तस्करों को बेच देते थे. इसके बाद डीसीएम में कुछ सामान लोड करके वापस आ जाते थे.खाली ट्रक समझकर कोई उन पर शक भी नहीं करता था.

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पकड़ी गई ट्रक सहित शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है. तीनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस इनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है.