Kushinagar News: एक तरफ़ सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) सावधान यात्रा लेकर निकले हैं तो दूसरी तरफ उनके पीछे बीजेपी मंत्री अनिल राजभर पड़े हुए हैं. सावधान यात्रा के पहले और बाद में अनिल राजभर समाज को बीजेपी के पक्ष में एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसके लिए अनिल राजभर लगातार ओमप्रकाश राजभर पर हमलावर भी रह रहे हैं. राजभर समाज को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि मैंने ओमप्रकाश राजभर का नाम बदलकर 'असलम राजभर' रख दिया है.


अनिल राजभर ने कहा कि 'जिस दिन ओम प्रकाश राजभर महाराज सुहेलदेव से लड़ाई लड़ने वाले गाजी के मजार पर चले गए उसी दिन ओपी राजभर की जगह मैंने असलम राजभर नाम रख दिया है. मुझे उनका नाम लेने में भी पाप नजर आता है.'


अपने संबोधन में अनिल राजभर ने कहा कि असलम राजभर, राजभर समाज की किस्मत कभी नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में असलम राजभर जिंदा रहेगा तो राजभर समाज का हिस्सा मार खाता रहेगा. राजभर समाज का तभी भला होगा जब असलम राजभर की राजनीति बंद हो जाएगी.


ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला
कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में आयोजित सुहेलदेव सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोल रहे थे.अनिल राजभर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर जब तक प्रदेश की राजनीति में जिंदा हैं तब तक राजभर समाज का हिस्सा मारकर खाता रहेगा. ओमप्रकाश राजभर ने इस समाज का कभी भला नहीं होने दिया. यह केवल अपनी राजनीति चमकाता रहा है. कभी समाज के हित में कोई काम नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:-


Atique Ahmed News: अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ीं, लखनऊ में करोड़ों की संपत्तियां कुर्क करेगा प्रयागराज प्रशासन