यूपी के कुशीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक किसान की प्राइवेट अस्पताल में पथरी निकालने के बहाने किडनी ही निकाल ली. जिसका पता चलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है. फिलहाल अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मामला  नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का है.

Continues below advertisement

पेशे से किसान अलाउद्दीन ने अस्पताल के संचालक इमामुद्दीन और डॉक्टर तार मुहम्मद पर पथरी के ऑपरेशन के नाम पर उनकी किडनी चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले की जांच में जुट गया है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि अलाउद्दीन नेबुआ थानाक्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि मई 2025 में पेट दर्द की शिकायत पर उन्होंने न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में इलाज कराया. अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद पथरी का हवाला देकर रातों-रात ऑपरेशन कर दिया, बिना किसी विशेषज्ञ सर्जन के. ऑपरेशन के बाद उन्हें लगा कि उनकी समस्या हल हो गई, लेकिन कुछ महीनों बाद दर्द फिर शुरू हो गया. दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पर खुलासा हुआ कि उनकी बाईं किडनी गायब है. यह सुनकर अलाउद्दीन के होश उड़ गए. अस्पताल प्रशासन से शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने नेबुआ नौरंगिया थाने में मामला दर्ज कराया.

Continues below advertisement

पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

पुलिस ने संचालक इमामुद्दीन और डॉक्टर तार मुहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है. कुशीनगर के सीएमओ डॉ. ब्रजनंदन ने बताया कि इस मामले की जांच डिप्टी सीएमओ से कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने भी इस प्राइवेट अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.

अस्पताल पर उठने लगे सवाल

नन्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल, जो बाहर से साधारण दिखता है, अब गंभीर आरोपों के घेरे में है. अलाउद्दीन का दावा है कि बिना उचित सुविधाओं के ऑपरेशन किया गया, जो मेडिकल नैतिकता और कानून का उल्लंघन है. यह मामला निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है और मरीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है.