Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुशीनगर पहुंचकर 2,503 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज एक साथ 2,503 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान की रस्म को मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें न जाति का भेद है, न मत व मजहब का और न क्षेत्र या भाषा का. जिनके अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि शादी में खर्च होने वाली इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे, इस पर यूपी सरकार का श्रम और सेवायोजन विभाग अभिनंदन का पात्र है कि उसने इस पूरे कार्यक्रम को भव्य तरीके से संपन्न किया.
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' जब चारों एक साथ मिलते हैं तो परिणाम भी इसी रूप में देखने को मिलते हैं. इस अवसर पर मैं सभी वर-वधू पक्ष को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. लाभार्थी निर्माण श्रमिक के खाते में दंपती की गृहस्थी के लिए 65 हजार रुपये और वस्त्र के लिए 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे. सिर्फ गोरखपुर से ही 817 जोड़ों का चयन विवाह के लिए किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदू जोड़ों के लिए पुरोहित की व्यवस्था की गई है. वहीं मुस्लिम जोड़ों के निकाह के लिए मौलवी भी मौजूद रहेंगे. इसी तरह अन्य लाभार्थियों की धार्मिक एवं पारंपरिक मान्यताओं का ध्यान रखते हुए विवाह संपन्न कराए जाएंगे. गोरखपुर मंडल से कुल 2503 जोड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर दांपत्य सूत्र में बंधे. इनमें गोरखपुर के 817, महाराजगंज के 634, कुशीनगर के 654 और देवरिया के 398 जोड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए.
Cyber Crime: एग्जाम में सिस्टम हैकिंग कर कराते थे चीटिंग, पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के तीन सदस्य
Delhi Fire: दिल्ली में नेब सराय की झुग्गियों में लगी आग, 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची