Kushinagar News: कुशीनगर में युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. दोनों का शव युवती के घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव में सोमवार देर शाम करीब 22 वर्षीय युवक-युवती का शव एक ही कमरे में मिला. युवती का शव कुंडे से लटका था, जबकि युवक का शव जमीन पर पड़ा था. युवती की मां ने बेटी के शव को फंदे से लटका देख शोर मचाया तो लोगों को जानकारी हुई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कमरे के अंदर दाखिल हुई.
बिहार का रहने वाला था युवकघटना को लेकर बताया गया युवती कुशीनगर जिले की रहने वाली थी, जबकि युवक बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनी गांव का रहने वाला बताया गया है. युवक यहां अपने मौसी के आया था. बताया जा रहा है कि जान देने से पहले उसने युवती की मांग में सिंदूर भरा था. तमकुहीराज थाने के इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि युवती की उम्र करीब 22 साल है. फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा तो शव बाहर निकाले गए. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इधर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहरकुशीनगर में ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक इलाज किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: पहले पूछा धर्म फिर किया गैंगरेप, ट्रॉनिका सिटी मामले में हुए बड़े खुलासे