कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना नियमों को तोड़ते हुए भाजपा ने नवनियुक्त ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था. ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मी तेज होने के बाद इस तरह के कार्यक्रम नियमों को ताक पर रखकर आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग जमा हुए और इसमें से अधिकांश लोगों ने तो मास्क भी नहीं लगाया था.
कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गईजिले में कोरोना महामारी को देखते हुए धारा 144 लागू है. उसके बाद भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रशासन ने आंख बंद ली हैं. एसडीएम प्रमोद तिवारी कहते हैं कि उनके यहां से इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गई है. इतना बड़ा कार्यक्रम कैसे आयोजित हुआ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. बात सत्ता से जुड़ी है इसलिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर कन्नी काट ले रहे हैं. कार्यक्रम में सांसद, विधायक, राज्यमंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष जब उपस्थित हों तो कार्रवाई कैसे होगी ये अपने आप में बड़ा सवाल है.
6 जुलाई तक धारा 144 लागू हैकुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मोतीचक में रविवार को भाजपा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. ब्लॉक प्रमुख चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में 6 जुलाई तक धारा 144 लागू है और किसी भी सार्वजनिक/ राजीनीतिक कार्यक्रम पर रोक लगी हुई है. उसके बाद भी कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.
मीडिया को नहीं दी गई जानकारी सांसद विजय दुबे, राज्यमंत्री अतुल सिंह, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा विधायक पवन केडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. जब जिले के सभी वीआईपी कार्यक्रम में हों तो पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई कैसे करेंगें, इसे आसानी से समझा जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया तक को नहीं दी गई थी लेकिन कार्यक्रम के बाद इसकी फोटो खुद सांसद ने अपने फेसबुक पेज पर लोड किया है.
कार्रवाई के नाम पर चुप्पीपूरे मामले को लेकर उपजिलाधिकारी हाटा प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है. इस तरह के किसी कार्यक्रम की परमिशन नहीं ली गई है. लेकिन, ऐसे कार्यक्रम होने के बाद कार्रवाई के सवाल पर एसडीएम साहब ने चुप्पी साध ली. सांसद विजय दुबे का पक्ष इस मामले में नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें: