UP News: कुशीनगर में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एंबुलेंस की हकीकत खुलकर सामने आ गई. एंबुलेंस के रास्ते में बंद हो जाने से एक बच्चे की जान चली गयी. परिजनों के धक्का देने से भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. यही नहीं एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक गायब रहता है. सीएमओ सुरेश पटारिया की जांच में भी एंबुलेंस सेवा की कलई खुलकर सामने आ गयी. अब मुख्य चिकित्साधिकारी लापरवाह एंबुलेंस संचालकों पर कार्रवाई करने की बात कर रहें हैं. ताजा मामला तमकुहीराज ब्लॉक के गांव बलुआ समशेर शाही का है.

कुशीनगर में बदहाल एंबुलेंस सेवा की खुली पोल

मोहन शर्मा के बेटे बबलू की तबीयत 31 मई को अचानक खराब हो गई थी. परिजन बीमार बच्चे को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर ले गये. डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए संयुक्त जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया. परिजन 102 नंबर की एंबुलेंस से गंभीर बीमार बब्लू को लेकर अस्पताल की ओर निकले. कुछ दूर जाने पर फाजिलनगर में बघौच मोड़ के पास एंबुलेंस बंद हो गयी. ड्राइवर के कहने पर परिजन एंबुलेंस को ठेलते रहे लेकिन स्टार्ट नहीं हुई. नतीजतन एंबुलेंस में ही बब्लू की मौत हो गयी.

धक्का लगाने पर भी नहीं हुई स्टार्ट, बच्चे की मौत

एंबुलेंस में न तो जीवन रक्षक दवाइयां थीं और न ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम सही हालत में था. स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस संचालन के लिए कुछ मानक तय कर रखे हैं. हर एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाइयों की कीट के साथ-साथ फर्स्ट एड का सारा सामान मौजूद होना चाहिए. ऑक्सीजन सिलेंडर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था भी होनी चाहिए. लेकिन देखरेख के अभाव में सभी एंबेलुंस की हालत खस्ता है. बता दें कि सरकार की ओर से जिले में 75 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं. चार ALS की, 34 BLS की और 102 सेवा की 37 एंबुलेंस मानक के मुताबिक नहीं हैं.

सीएमओ सुरेश पटारिया की जांच के दौरान भी एंबुलेंस में कमियों का खुलासा हुआ. सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने एबीपी गंगा को बताया कि कल एक एंबुलेंस का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की जांच के लिए मैं सीएचसी फाजिलनगर आया हूं. दो एंबुलेंस की मैंने जांच की है. उजागर कमियों नोट करा दिया है. मैनेजर को भी अवगत करा दिया हूं. सभी कमियों को ठीक करवाता हूं. उन्होंने आश्वासन दिया कि एंबुलेंस को धक्का लगाने के मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Azamgarh News: मैगी खा रहे थे अखिलेश यादव, तभी पहुंच गया नया नवेला 'दूल्हा', सपा अध्यक्ष से कर दी ऐसी मांग