UP News: देवरिया नरसंहार के बाद राजस्व विभाग सतर्क हो गया है. भूमि संबंधित विवाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिकता से सुलझाने का आदेश दिया है. अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने में लगे हुए हैं. अधिकारियों की लापरवाही पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को गंभीरता से लेने लगे हैं. जिलाधिकारी भी लापरवाह अधिकारियों पर नजर बनाए हुए हैं. कुशीनगर जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि आज (7 सितंबर) पडरौना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया.


लापरवाही अधिकारियों पर जिलाधिकारी सख्त


सुनवाई के दौरान लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए लापरवाह अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जमीन के मामले को संबंधिकारी गंभीरता से लें. समय से सभी अधिकारी तहसील सभागार में उपस्थित हुए. अधिकारियों के साथ बैठके जिलाधिकारी को फरियादी समस्या बताने लगे. उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना. सुनवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आ्ज तहसील कार्यालय में 103 फरियादी समस्या लेकर आए थे.


मुकदमा दर्ज कराने के आदेश से मचा हड़कंप


16 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश हुए कहा कि भूमि विवाद में लापरवाही बरतना भारी पड़ेगी. मुकदमे भी लापरवाह अधिकारियों के खलाफ दर्ज कराए जाएंगे. जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी सुनकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. लंबित मामलों का निस्तारण करने के लिए लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम सक्रिय हो गए. जिलाधिकारी ने लंबित फाइलों को भी निकलवाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि भूमि विवाद के निपटारे में अब देरी नहीं होगी. जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा. 


Deoria Hatyakand पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो...