UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर जमकर कर सियासत हो रही है. अब कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा है कि  राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी है. 

राजा भैया ने लिखा, 'राणा संग्राम सिंह जिन्हें हम राणा सांगा के नाम से जानते हैं, उन्होंने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अनेक लड़ाइयाँ लड़ीं और जीतीं. महाराणा होते हुए भी युद्ध में सबसे आगे की पंक्ति में लड़ने वाले राणा सांगा ने शरीर पर 80 से अधिक घाव खाये, उनकी एक आंख और एक हाथ भी जाते रहे, लेकिन उनकी पीठ पर एक भी घाव नहीं था.'

बीजेपी से मिले सुरकुंडा विधायक ने लिखा, 'तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है. देश का दुर्भाग्य है कि औरंगजेब जैसे आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं. कुंठित लोग राजनैतिक स्वार्थ वश, तुष्टिकरण के उद्देश्य से चाहे जो भी आरोप लगायें किंतु राणा सांगा देशभक्तों, राष्ट्रवादियों के लिए प्रातःस्मर्णीय रहेंगे, सम्मान और श्रद्धा के पात्र रहेंगे.'

यूपी में कांग्रेस की नई रणनीति से सपा को लगेगा झटका! अखिलेश यादव मानेंगे ये फैसला?

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'कैसी विडंबना है जिसने अपने पिता को कैद किया, भाइयों की हत्या करके कुत्तों को खिला दिया ऐसे औरंगजेब को चाहने वाले भी इस देश में हैं, जो अपने ही महानायकों के गौरवशाली इतिहास को झुठला रहे हैं. इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है.' बता दें कि सपा सांसद के बयान पर बीजेपी के साथ राजा भैया के सुर मिलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी भी सपा सांसद के बयान का विरोध कर रही है.