UP News:  उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक विवाद अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर राजनीति गलियारों में भी चर्चा तेज है, अब इस मामले पर जाने-माने कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपनी बेबाक राय रखी. 

Continues below advertisement

न्यूज चैनल एनडीटीवी के कार्यक्रम में पहुंचे कुमार विश्वास ने इस मुद्दे पर अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने कहा कि आस्था और भक्ति को जाति के दायरे में बांधना गलत है. कथावाचक का काम भगवान और भक्तों के बीच सेतु बनाना है न कि सामाजिक विभाजन को बढ़ावा देना. उन्होंने इस विवाद को अनावश्यक बताते हुए समाज से जातिवाद से ऊपर उठकर धार्मिक एकता पर ध्यान देने की अपील की.

कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि इस तरह के विवाद धार्मिक आयोजनों की पवित्रता को कमजोर करते हैं. उन्होंने इटावा कांड को लेकर कुछ बड़े कथावाचकों और संतों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी को खाफी समर्थन मिल रहा है.

Continues below advertisement

ये है इटावा कथावाचक मामला

बता दें कि इटावा जनपद के दांदरपुर गांव में 21 जून को एक भागवत कथा के दौरान कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव के साथ मारपीट चोटी काटने और अपमानजनक व्यवहार का मामला सामने आया. आरोप है कि कथावाचकों ने अपनी यादव जाति छिपाकर ब्राह्मण बनकर कथा की, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैला. दूसरी ओर यजमान रेनू तिवारी ने मुकुट मणि पर छेड़खानी का आरोप लगाया.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और कथावाचकों पर भी फर्जी आधार कार्ड और धोखाधड़ी के लिए एफआईआर दर्ज की. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने इसे जातिवादी हमला बताया, जबकि ब्राह्मण महासभा ने कथावाचकों के व्यवहार की जांच की मांग की. सीएम योगी ने मामले की जांच झांसी पुलिस को सौंपी है. इस विवाद ने जातीय तनाव और सियासत को काफी तूल दे दिया है.